केरल के मुनंबम में भीषण आग लगने से मछली पकड़ने वाली दो नाव हुईं खाक

कोच्चि 04 जनवरी (वार्ता) केरल में मुनंबम के पल्लीपुरम ओल्ड बोट जेट्टी में मछली पकड़ने वाली दो नाव भीषण आग में जलकर खाक हो गईं।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह हादसा सोमवार की रात में हुआ। सूत्रों ने बताया कि विपिन और परवूर की दमकल से मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां जब तक आग पर काबू पाती, तब तक लेडी मिरेकल और फेलिक्स नाम की दो नाव पूरी तरह से नष्ट हो गईं। सूत्रों के मुताबिक आग जब एक नाव से दूसरे नाव तक पहुंची, कुछ प्रवासी श्रमिकों ने जल में छलांग लगी दी और तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आए।
अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

नव भारत न्यूज

Next Post

शिवप्रकाश ने ली स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की बैठक

Tue Jan 4 , 2022
भोपाल,  (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की प्रदेश एवं जिलों की समितियों से वर्चुअली संवाद किया। भाजपा द्वारा आज यहां मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के प्रभारी और पार्टी के प्रदेश महामंत्री सरतेंदु […]

You May Like