भिंड: भिंड जिले मैं आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को सबसे पहले स्थापित करने का लक्ष्य है, किसी भी बाढ़ प्रभावित को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. गांव में बिजली की व्यवस्था दुरुस्ती करण का काम तेजी से किया जा रहा है. स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग के कर्मचारी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं ।
स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता मैं राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया ने कहा कि सिंध नदी के किनारे गांव में रहने वाले लोगों को बसाने के लिए सरकारी भूमि पर आवास बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है जिससे कि नदी के किनारे के गांव में रहने वाले लोगों को प्राकृतिक आपदा ना झेलना पड़े । बाढ़ में 67 गांव प्रभावित हुए हैं इससे अधिकांश गांव में रहने वाले लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है