छिंदवाड़ा– बिजली, पानी और सड़क के लिए कई बार नगर निगम में आवेदन किया, किन्तु सुनवाई नहीं हुई। सक्षम अधिकारी से वार्डवासियों ने सैकड़ों बार मौखिक निवेदन भी किया कि वार्ड में पर्याप्त रोशनी नहीं है, पेयजल की समस्या पूरे साल बनी रहती है। सड़क नहीं है, परन्तु इन समस्याओं को सुनने के बाद निराकरण करने का प्रयास आज तक नहीं हो पाया है।
शहर के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 22 पंजाब शक्कर मिल से लगे रहवासी विभिन्न परेशानियों का सामना कर रहे हैं। दिनांक 4 जनवरी को जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में वार्ड के रहवासियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर हल्ला बोला। नारेबाजी करते हुए अपने वार्ड के रहवासियों से लिए सुविधाएं मांगी। जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष फिरोज खान ने नगर निगम के अधिकारी को अवगत कराया कि जो लोग अपनी मांगेंं लेकर पहुंचे हैं वे विगत 10 वर्षों से एक ही स्थान पर निवासरत है और कई बार बिजली, पानी और सड़क के लिए ज्ञापन सौंप चुके, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। वार्डवासियों के लिए प्रति निगम का यह बर्ताव ठीक नहीं है।
जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि रानी दुर्गावती वार्ड नंबर 22 पंजाब शक्कर मिल घनश्याम बड़ी मेंकर के सामने सिवनी रोड छिंदवाड़ा में 10 वर्षों से निवास कर रहे हैं। पानी की पाइप लाइन अभी तक नहीं बिछाई गई जिसकी वजह से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। बिजली के खम्भों पर स्ट्रीट लाइन नहीं है रात होते ही अंधेरा हो जाता है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए पक्की नालियों के निर्माण की मांग रखी। उक्त तीनों मांगों को यथाशीघ्र पूरी करने के लिए वार्डवसियों ने अनुरोध किया। ज्ञापन सौंपते समय झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फिरोज खान, सपना वर्मा, सानू कुरैशी, अशफाक कुरैशी, उषा राउत, इरफान मंसूरी, तौसिबा महाजन, सुनीता सोनकुंवर, शैलू सेंगर, शिवा मालवी, आलोक गायकवाड़, इदरीश मंसूरी, महेंद्र सोमकुंवर सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित रहे।