
भिंड: कोरोना की तीसरी लहर में भिण्ड जिले में पहला केस मेहगांव में 12 साल के छात्र का आया है। छात्र ने सैनिक स्कूल में प्रवेश को लेकर टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।मेहगांव में रहने वाले छात्र का चयन झांरखंड के सैनिक स्कूल में हुआ है। छटवीं में प्रवेश को लेकर छात्र से कोरोना रिपोर्ट स्कूल प्रबंधन द्वारा मांगी गई। छात्र द्वारा कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना पॉजिटिव छात्र के अभिभावक से बातचीत की और कोविड वार्ड में भर्ती कराने की सलाह दी। इसके बाद मरीज को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसके भर्ती कराया जा रहा है। यह बताना उचित होगा कि भिंड जिले में 16 अक्टूबर के बाद यह पहला केस आया है। जिला अस्पताल प्रबंधन इसे तीसरी लहर की दस्तक मानकर चल रहा है।