मध्यप्रदेश में कहीं वर्षा और कहीं ओलावृष्टि की संभावना

भोपाल, 06 जनवरी (वार्ता) दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर इंड्यूस साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम (प्रेरित ऊपरी हवा में चक्रवात) के सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हुई हल्की बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में प्रेरित ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के प्रभाव के चलते मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से सहित अन्य कई स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। इस सिस्टम के प्रभाव से कल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले गुना, मंदसौर, अशोकनगर, शिवपुरी, नीचम, श्योपुर, रतलाम, दतिया, विदिशा, आगर, भिंड, राजगढ, ग्वालियर व उज्जैन जिले के अलावा पूर्वी मध्यप्रदेश के पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना व रीवा जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई।
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी दिशा में बने सिस्टम के असर से ही अगले चौबीस घंटों के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के बौछारे पड़ने की संभावना है। इसके अलावा सागर, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों के अतिरिक्त रीवा एवं सतना जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बौछारे पड़ सकती है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों के अलावा राजगढ़ तथा विदिशा जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं सागर एवं इंदौर संभागों के जिलों के साथ ही राजधानी भोपाल सहित रायसेन, सीहोर, रीवा एवं सतना जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।
श्री साहा ने बताया कि राज्य में मौसम की ऐसी स्थिति 9 से 10 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं। अगले दो दिन तक मौसम में विशेष परिवर्तन की संभावना नही है।
बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य के खजुराहो, उज्जैन व ग्वालियर में हल्का कोहरा छाया रहा। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रीवा और शाजापुर में दर्ज किया गया।
राजधानी भोपाल में आज मौसम शुष्क रहा। यहां सुबह में आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहे। इसके बाद धूप के असर से ठंड का असर कम रहा। अगले चौबीस घंटों के दौरान यहां आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहने का अनुमान है।

नव भारत न्यूज

Next Post

अलर्ट: जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आ सकती है तीसरी लहर

Thu Jan 6 , 2022
  100 के करीब एक्टिव केस, चौबीस घंटे में मिले 23 नए पॉजिटिव जबलपुर:  कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है। नए मरीजों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंचरहा है। दो दिनों में एक्टिव केस बढ़कर 73 हो […]

You May Like