गोहद : प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीबन 8:00 बजे 92 हाईवे पर बूटी कुईया गिल डाबा के पास बस क्रमांक नंबर MP3 0 पी 2171 ग्वालियर तरफ से भिंड जा रही थी अचानक कंटेनर ट्रक क्रमांक नंबर एमएच 20 डी ई 6568 जो भिंड की तरफ से मालनपुर साइड जा रहा था अचानक से आमने-सामने भीषण एक्सीडेंट हो गया ड्राइवर कनेक्टर घायल है और अन्य लोग भी घायल है कंटेनर ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई अभी गाड़ी में फंसा हुआ बताया जा रहा है