नयी दिल्ली, (वार्ता) चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में 690 ऐसे मतदान केंद्र होंगे जहां निर्वाचन कर्मी और सुरक्षा कर्मियों समेत सभी चुनावी प्रबंध महिला शक्ति के हाथ में होगा।
इसी तरह हर क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर केवल दिब्यांग कर्मचारी प्रबंध करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज यहां चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि ‘पूरी तरह महिलाओं द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र’ की पहल स्त्री-पुरुष समानता के प्रति प्रतिबद्धता और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के पहल का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बंदोबस्त सहित मतदान प्रक्रिया का पूरा काम महिलाओं के हाथ में होगा।
इसी तरह हर निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र ऐसे बनाए गये हैं जिनका प्रबंध दिव्यांग कर्मी संभालेंगे।