ग्वालियर: खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि पिछडे वर्ग के साथ कांग्रेस ने छलावा किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत के चुनावों को कांग्रेस नेताओं ने न्यायालय में डालकर पिछडे वर्ग को आगे नहीं आने दिया है।भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चा प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होने जा रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बाधा डालते हुये पहले उच्च न्यायालय में पिछडे वर्ग का मामला लगाया , वहीं बाद में कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा उसे उच्चतम न्यायालय ले गये।
जहां उन्हें फटकार भी लगी लेकिन कांग्रेस सिर्फ पिछडे वर्ग को छलावा करती रही और जब भाजपा ने कुछ किया तो सिर्फ श्रेय लेने आगे आ रही है।उन्होंने कहा कि इन सबसे पिछडे वर्ग के प्रति कांग्रेस की पिछडा वर्ग विरोधी मानसिकता सामने आई है। अब समाज के लोग इसी बात को जन जन तक पहुंचायेंगे।इस अवसर पर पिछडा वर्ग की पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, गंगाराम बघेल, जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, जवाहर प्रजापति सहित अन्य नेता मौजूद थे।