पार्टी कार्यालय में भाजपा नेता पत्रकारों से हुए रूबरू
सिंगरौली : बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल व देवसर विधायक सुभाष वर्मा ने देश के प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे में सड़क से जाने के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस की पंजाब सरकार को जमकर कोसा है। वहीं पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मामले पर भी प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामनिवास शाह व पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष कमलेश बैस ने भी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथ लिया है।दरअसल आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पिछड़ा वर्ग प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी एवं पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया था। जहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने कहा कि जो घटनाक्रम देश के प्रधानमंत्री के साथ सुरक्षा को लेकर घटी है यह कांग्रेस की ओछी राजनीति है।
किसी भी देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जो व्यवस्था होनी चाहिए वह किसी राज्य के सरकार को बताने की आवश्यकता नहीं है। जिस तरह से उनके सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है उसको लेकर हमारी भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश भर का कार्यकर्ता प्रत्येक जिला स्तर पर महामृत्युंजय जाप के माध्यम से महिला मोर्चा सहित अन्य मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध किया है। वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामनिवास शाह ने कहा कि पंचायत चुनाव व पिछड़ा वर्ग को लेकर कांग्रेस पार्टी का जो प्रोपोगण्डा हुआ उसमें कई भ्रांतियां हैं। कांग्रेस जिस तरह से आरोप लगाती है वह निराधार व खण्डनयुक्त है।
भाजपा सर्व स्पर्शी,सर्वव्यापी व सर्व समाज की हितैषी है। जो समाज पीछे होता है उसको आगे बढ़ाने के लिए आरक्षण की जो व्यवस्था है उसको भारतीय जनता पार्टी संविधान के अनुरूप समाज में ले जाने का काम करती है। हम सब जानते हैं कि पार्टी पिछड़ा वर्ग की दिशा में अनन्य काम को लेकर पूरा करने हमेशा प्रयासरत रहती है। 2010 व 2014 में भी आरक्षण के तहत ही पार्टी ने चुनाव लड़ा है। जो चुनाव में संविधान के तहत आरक्षण पूर्ववत था उस आधार पर हम सदैव आरक्षण देते आये हैं। हमारी पार्टी सभी धर्म,जाति के लोगों का पूरा ध्यान रखकर सबके हितों के लिए कार्य करती है। वहीं पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष ने भी पंचायत चुनाव व पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर प्रदेश कांगे्रस पार्टी के नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।