शेयर बाजार ने भरी उड़ान

मुंबई 10 जनवरी (वार्ता) देश में टीकाकरण की तेजी गति के बीच कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले ओमीक्रॉन संक्रमण के भयावह नहीं रहने के कारण लॉकडाउन की स्थिति नहीं बनने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 20 से 23 प्रतिशत की तुलना में इस बार कोविड के केवल पांच से 10 प्रतिशत सक्रिय रोगियों को ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है। साथ ही देश में आज फ्रंटलाइन कर्मी एवं वृद्धों को कोरोना की बूस्टर खुराक दी जाने लगी है। इसके अलावा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया है।
इससे उत्साहित निवेशकों ने चौतरफा लिवाली की, जिससे बीएसई की संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 650.98 अंक की छलांग लगाकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60,395.63 और एनएसई का निफ्टी 190.60 अंक उछलकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 18,003.30 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.69 फीसदी चढ़कर 25,649.52 अंक और स्मॉलकैप 1.19 की तेजी के साथ 30,388.89 अंक पर रहा।
बीएसई के सभी 19 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 0.98, सीडीजीएस 0.83, वित्त 1.49, इंडस्ट्रियल्स 1.87, आईटी 0.87, यूटिलिटीज 1.32, ऑटो 1.70, बैंकिंग 1.75, कैपिटल गुड्स 2.27, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.02, पावर 1.25, रियल्टी 1.90 और टेक समूह के शेयरों में 0.85 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3748 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2640 तेजी जबकि 1001 में गिरावट रही वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 35 कंपनियां हरे जबकि 15 लाल निशान पर रहीं।
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। इससे वैश्विक शेयर बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05, जर्मनी का डैक्स 0.08 और जापान का निक्केई 0.03 प्रतिशत उतर गया जबकि हांगकांग का हैंगसैंग 1.08 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.39 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 326 अंक की तेजी के साथ 60,070.39 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही 59,987.18 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली के बल पर लगातार बढ़ता हुए कारोबार के अंतिम चरण में यह 60,427.36 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 59,744.65 अंक की तुलना में 1.09 फीसदी उछलकर 60,395.63 अंक पर रहा। निफ्टी 100 अंक की बढ़त लेकर 17,913.30 अंक पर खुला तथा 17,879.15 अंक के न्यूनतम और 18,017.45 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में 1.07 फीसदी चढ़कर 18,003.30 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान टाइटन 3.29, मारुति 2.74, एलटी 2.54, एसबीआई 2.49, एचडीएफसी 2.43, कोटक बैंक 2.34, आईटीसी 2.20, आईसीआईसीआई बैंक 2.16, इंफोसिस 2.09, एक्सिस बैंक 1.68, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.59, बजाज फाइनेंस 0.89, टेक महिंद्रा 0.80, टाटा स्टील 0.75, टीसीएस 0.64, एचडीएफसी बैंक 0.55, बजाज फिनसर्व 0.31, अल्ट्रासिमको 0.29, एनटीपीसी 0.23 और रिलायंस ने 0.07 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
वहीं, विप्रो 2.47, नेस्ले इंडिया 1.17, एशियन पेंट 0.55, पावरग्रिड 0.51, सन फार्मा 0.46, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.39, डॉ. रेड्डी 0.31, इंडसइंड बैंक 0.20, एचसीएल टेक 0.19 और भारती एयरटेल ने 0.01 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

नव भारत न्यूज

Next Post

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित

Mon Jan 10 , 2022
नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गये। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। श्री सिंह ने ट्वीट किया, “ कोविड के हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना परीक्षण कराया, जिसमें मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मैं होम आइसोलेशन […]

You May Like