ग्वालियर: नगर निगम ग्वालियर द्वारा घरों में क्वारंटाइन कोविड मरीजों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के संग्रहण के लिए विधानसभा वार अलग वाहन चलाए जा रहे हैं जिनके माध्यम से प्रत्येक घर से कचरे का संग्रहण कर केदारपुर प्लांट पर बनाए गए भस्मक प्लांट में उस कचरे का डिस्पोजल किया जाएगा। अपर आयुक्त अत्येंद्र सिंह गुर्जर ने सुबह निरीक्षण कर विशेष वाहनों को रवाना कराया।
निगमायुक्त ने बताया कि कंट्रोल कमांड सेंटर से घरों में क्वारंटाइन मरीजों की जानकारी एकत्रित कर प्रत्येक घर से बायो मेडिकल वेस्ट का संग्रहण अलग वाहन से किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी वार्डों में नियमित रूप से चलने वाली डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों में भी बायो मेडिकल वेस्ट के लिए एक कंटेनर पीछे लगाया गया है जिसमें नागरिक बायो मेडिकल वेस्ट डाल सकते हैं।इसके साथ ही कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निगम द्वारा विधानसभा बार वाहन तैयार किए गए हैं जिनके माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का छिड़काव किया जा रहा है।