1000 के करीब एक्टिव मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाद अब नए इलाकों में मिल रहे कोविड मरीज
ग्वालियर: ग्वालियर जिले में आज 291 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कल 280 कोविड मरीज मिले थे। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आज 5,379 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट आई है. अब ग्वालियर में टोटल 989 एक्टिव कोरोना मरीज हो गए हैं। कोविड प्रभावित इलाकों में 52 एक्टिव माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं। चिंता की बात यह है कि शहर में आज रविवार को भी लगभग सभी इलाकों में कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं।आज ग्वालियर के जिन इलाकों में कोविड संक्रमित मिले हैं, उनमें पहले से हॉटस्पॉट बनी समाधिया कॉलोनी, सिटी सेंटर व थाटीपुर तो शामिल हैं ही, इनके अलावा कम्पू, दर्पण कॉलोनी, दीनदयाल नगर, शिंदे की छावनी, मुरार, हजीरा, नाका चंद्रवदनी, डबरा, मोहना, विनयनगर, आनन्दनगर, तानसेन नगर एवं बिरला नगर सहित कुछ पॉश इलाके भी शामिल हैं। यहाँ एक्टिव माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं।
आज चार कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी की गई।
कोरोना संक्रमण द्रुत गति से फैलने के बाद प्रशासन संक्रमण रोकने के प्रयास में जुटा हुआ है। अधिक से अधिक टीकाकरण, मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना व उन्हें खुली जेल में भेजने, गरीब बस्तियों में निशुल्क मास्क वितरण जैसे कदम उठाए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पताल में सभी जरूरी व्यवस्थाएं मुकम्मल रखने के साथ ही निजी नर्सिंग होम्स को भी चाकचौबंद किया जा रहा है। चूंकि संक्रमित लोगों में बच्चों की भी खासी तादाद है, लिहाजा कलेक्टर ने बालरोग चिकित्सकों से बात कर उन्हें अपने अस्पतालों में सभी इंतजाम रखने के लिए ताईद किया है। गौरतलब है कि अभी तक करीब 40 बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं।