एक्टिव केस का आंकड़ा चार हजार के करीब पहुंचा
ग्वालियर: ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी कोरोना की बढ़त पर रविवार को थोड़ी लगाम लगी है। रविवार को 600 कोरोना के नए मरीज आए हैं, जबकि गत दिवस सबसे ज्याइा 756 संक्रमित मरीज आए थे। तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की संख्या भी बढ़ी है लेकिन राहत की बात यह है कि अधिकांश बच्चों में अधिक संक्रमण नहीं होने से उनकी स्थिति सही है। उधर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले 36 लोगों को खुली जेल भेजा गया। इस दौरान 514 लोगों पर 51415 रूपए का जुर्माना भी किया गया।
ग्वालियर में रविवार को कुल 3603 संदिग्ध संक्रमितों के सेंपल लिए गए। जिनमें से 600 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 1 लाख 13 हजार लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। रविवार को 284 लोगों को निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक 53527 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं ग्वालियर में अब तक कोरोना से 732 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय शहर में 99 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। शहर में वर्तमान में 3869 एक्टिव केस हैं।कलेक्टर के निर्देशन में चलाए गए रोको टोको अभियान में रविवार को एनएसएस और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला प्रशासन की टीम के साथ कैडेट्स ने बिना मास्क के लोगों को मास्क लगाने के लिए निवेदन किया। वहीं ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की गई।