दो महीने से लापता वृद्ध का जंगल में मिला कंकाल

सीधी:  चुरहट से लगे भेलकी गांव से लापता वृद्ध का समीपी जंगल में कंकाल मिला है। 85 वर्षीय उक्त वृद्ध करीब 2 माह से लापता था जिसकी गुमशुदा रिपोर्ट भी चुरहट थाना में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम भेलकी निवासी संकट मोचन पाण्डेय पिता रघुनाथ प्रसाद पाण्डेय 2 नवंबर को अपने गृह ग्राम भेलकी स्थित घर में सुबह चाय पी। इसके बाद घर से निकल गए दोपहर हो जाने के बाद भी जब संकट मोचन पाण्डेय नहीं लौटे तो घरवालों ने सोचा कि हो सकता है.

कहीं चुरहट ना चले गए हो। जब वह रात में भी घर नहीं लौटे तो उनके पुत्र पुष्पेंद्र पाण्डेय व विनोद पाण्डेय ने 3 नवंबर की सुबह चुरहट थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। लापता संकट मोचन पाण्डेय के पुत्र विनोद पाण्डेय व पुष्पेंद्र पाण्डेय गांव में ही खेती किसानी का काम करते हैं। पिता के अचानक लापता होने पर पुत्रों ने हर जगह अपनी रिश्तेदारी में पता किया लेकिन हताशा ही मिली। लापता की उम्र को देखते हुए यह प्रतीत नहीं होता था कि कोई उनको जान से मारा होगा।

2 माह बाद 16 जनवरी को गांव के ही बकरी चराने वाले ने बताया कि जंगल में कुछ कपड़े जूता व लाठी जंगल में पड़ी हुई है। यह जानकारी मिलने के बाद संकट मोचन के लड़कों को शंका हुई और 17 जनवरी को सुबह ही पहाड़ी में पहुंच गए। लड़को ने कपड़े और जूता को देखा तो वह पहचान गए कि यह मेरे पिता जी का ही है। इसके बाद चारों तरफ दौड़-धूप कर देखा तो वहीं एक पत्थर में मानव का सम्पूर्ण कंकाल पड़ा था। तत्पश्चात इसकी जानकारी चुरहट थाने में दी गई। मौके स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर पंचनामा बनाकर बॉडी को चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। उनकी मृत्यु कैसी हुई यह फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से ही पता चलेगा।

नव भारत न्यूज

Next Post

थम्स अप के नये कैम्पेन ‘तूफान’ ने जसप्रीत बुमराह के साथ इसके स्वाद को और बढ़ाया

Wed Jan 19 , 2022
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (वार्ता) कोका-कोला इंडिया के देसी और तेजी से बढ़ रहे ब्रांड थम्स अप ने नए साल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह के साथ अपने नए एक्शन से भरपूर कैम्पेन ‘तूफान’ को लॉन्च किया है। इसके लिए कोका कोला के ब्रांड के बेहतरीन स्वाद और दमदार अनुभव […]

You May Like