मॉस्को, (वार्ता/स्पूतनिक) रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 65,109 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
रूसी फेडरल रिस्पांस सेंटर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रिस्पोंस सेंटर ने कहा कि इस अवधि में 65,109 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 655 और मरीजों की जान चली गयी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित 5970 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।देश में पिछले दिन की तुलना में संक्रमण दर में 3.9 फीसदी की कमी आयी है।
रिस्पांस सेंटर के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 21,714 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।