घायलों की जान बचाने मिला छात्रों को प्रशिक्षण

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने आदित्य कॉलेज सतना को दिया फ स्र्ट एड ट्रेनिंग

सिंगरौली :रेडक्रॉस द्वारा संचालित फस्र्ट एड प्रशिक्षण सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के अंतर्गत फ स्र्ट एड ट्रेनिंग ऑफि सर डॉ. डी के मिश्रा के द्वारा आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज सतना में माइनिंग विभाग के छात्रों को 3 दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।इस दौरान वहां पर उपस्थित छात्रों को किसी भी दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति को किस प्रकार प्राथमिक उपचार प्रदान करें जिससे बिना किसी इंजुरी के व्यक्ति को सुरक्षित हॉस्पिटल तक पहुंचाया जा सके। इसके उपरांत किस व्यक्ति को किस अवस्था में सीपीआर दिया जाना है तथा उसके जीवन को किस प्रकार पुनस्र्थापित किया जा सके इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया तथा सभी छात्रों से डमी के माध्यम से सीपीआर प्रैक्टिस भी कराया गया ।

प्रशिक्षण के दूसरे दिवस में मेडिकल इमरजेंसी ने बारे में बताया एवं इसके साथ ही आपात स्थितियों में जैसे गैस रिसाव के दौरान, किसी पानी में डूबे हुए व्यक्ति को कैसे बचाये, आग लग जाने पर कैसे व्यक्ति को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाए, साथ ही चोकिंग, डायरिया, फ्र ोस्ट बाइट, डॉ. बाइट, स्नेक बाइट इत्यादि में प्राथमिक उपचार प्रदान करें जिससे उस व्यक्ति की जान बचाई जा सके इत्यादि विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। ।
स्टै्रक्चर बनाकर दिया विधिवत टे्रनिंग
प्रशिक्षण के दौरान उनके द्वारा लाठी एवं कंबल के मदद से स्ट्रेचर बनाना, मरीज को स्ट्रेचर में कैसे शिफ्ट करें, बैंडेजिंग, बोन फै्रक्चर मैनेजमेंट, सर्जिकल इमरजेंसी मे मरीज को कैसे अस्पताल पहुचाएं, स्पाइन इंजरी होने से कैसे बचाये, स्पलिंट का प्रयोग से टूटी हुई हड्डी को सपोर्ट देना, क्लेविकिल बोन फै्रक्चर मैनेजमेंट, ऐट शेप बैंडेज बनाना, गहरे रक्त स्राव को कैसे बंद करें, डॉग बाईट, इन्सेक्ट बाईट, मधुमक्खी के काटने पर इत्यादि आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार कैसे प्रदान करें। जिससे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके। इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । इस दौरान इसके साथ ही रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं फ स्र्ट एडर ट्रेनिंग ऑफि सर डॉ. डी के मिश्रा एवं रेडक्रॉस सदस्य अशोक पाण्डेय मौजूद रहे एवं प्रशिक्षण के दौरान सहयोगी के रूप में जय प्रकाश दुबे मौजूद रहे । प्रशिक्षण के समापन के दौरान आदित्य कॉलेज के द्वारा मोमेंटो प्रदान कर पूरी टीम का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Next Post

राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने भाजपा का दामन छोड़ा

Sun Mar 17 , 2024
 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र राज्यसभा सांसद के त्यागपत्र से राजनैतिक गलियारों लगाये जा रहे कई तरह के कयास सीधी:भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद रहे अजय प्रताप सिंह ने आजलोकसभा चुनाव कार्यक्रम के ऐलान होने से कुछ घंटे पहले ही […]

You May Like