ग्वालियर में कोरोना की रफ्तार घटी, आज 396 मरीज मिले, 01 मौ

ग्वालियर: आज बुधवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर में कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है, 4271 लोगों की जांच में 396 लोग कोरोना पाजीटिव निकले हैं, हालांकि आज ग्वालियर में 01 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है।ग्वालियर में कोरोना महामारी का रोजाना का ग्राफ आज और नीचे खिसका है।

आज 4271 लोगों की जांच में 396 लोग संक्रमित निकले हैं। आज एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई। अब ग्वालियर में टोटल एक्टिव केस घटकर 3,335 रह गए हैं। आज सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि स्वस्थ होने के बाद 682 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। अब ग्वालियर में एक्टिव कंटेन्मेंट जोन घटकर 257 हो गए हैंसूत्रों के अनुसार ग्वालियर में नए वैरिएंट BA.2 के पांच केस निकले हैं। अभी करीब हजार लोग संदिग्ध के दायरे में हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

रेस्क्यू ऑपरेशन

Thu Jan 27 , 2022
दमोह: सागर नाका चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवरान के पास तेंदुआ खेतों में छुपा हुआ है, कल देर शाम को जाने के बाद तेंदूआ नहीं पकड़ पाए थे आज पन्ना से पकड़ने वाली टीम पहुंच चुकी है, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरछ कर दिया गया है वन विभाग के अधिकारी गण व टीम […]

You May Like