नदी गेट चौराहे पर प्रदर्शन कर फूंका सिंधिया का पुतला
ग्वालियर: थीम रोड स्थित वीर सावरकर सरोवर स्थल पर वीर सावरकर की प्रतिमा को ताले में बंद रखने का हिंदू महासभा द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है और वीर सावरकर सरोवर के द्वार खोलने की मांग की जा रही है. इसी सिलसिले में हिंदू महासभा द्वारा आज ग्वालियर के नदी के चौराहे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन किया गया खास बात यह रही कि इस पुतला दहन की ना तो जिला प्रशासन को भनक लगी और ना ही सुरक्षा एजेंसियां इसे रोकने में कामयाब रही।
जबकि पुतला दहन के ठीक बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला इसी मार्ग से होकर गुजरा। पुतला दहन करने पहुंचे हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं का कहना है की स्मार्ट सिटी द्वारा विगत 3 साल से वीर सावरकर सरोवर को बंद कर रखा गया है जबकि इसे खोलने को लेकर हिंदू महासभा द्वारा लगातार केंद्रीय मंत्री सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्राचार किया बावजूद इसके प्रतिमा स्थल नहीं खोला जा रहा है इसलिए उन्होंने सिंधिया का पुतला दहन किया है।, पुतला दहन करने पहुंचे लोगों ने यहां स्मार्ट सिटी ग्वालियर और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।