नयी दिल्ली 02 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय पेट्रोलिम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि सरकार समय से पहले ही उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को हासिल किया है।
श्री पुरी ने लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में कहा मोदी सरकार आठ करोड़ परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने के लक्ष्य वाली यह योजना अपने निर्धारित समय से लगभग सात महीने पहले पूरी हो रही है।यह लक्ष्य मार्च 2020 तक निर्धारित किया गया था लेकिन उससे सात महीने पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया गया। इस योजना में एक करोड़ एक और कनेक्शन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक मई 2016 को शुरू की गई थी। इस योजना का मकसद सरकार की मदद से रसोई घरों से प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन को हटाकर एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) उपलब्ध कराना है।
केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य पूरक प्रशन के जवाब में कहा कि देश के हर कोने तक गैस पहुंचाने की तैयारी है। पूरे देश को पाइपलाइन गैस से कवर करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि लोगों को गैस कनेक्शन मिलना बहुत आसान हो गया है जबकि पहले बहुत मुश्किलें आती थीं।