एक-एक गांवों का समग्र विकास करना सरकार का लक्ष्य: सुभाष

विधायक ने नगवा में सामुदायिक भवन,सखौहा में स्टाप डेम का किया भूमि पूजन

सिंगरौली : गांवों का समग्र विकास करने के लिए धन आड़े नहीं आयेगा। प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का लक्ष्य है कि एक-एक गांवों का समग्र विकास हो। साथ ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को मिले। इसी उद्देश्य एवं लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।उक्त बातें देवसर विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा ने नगवा में सामुदायिक भवन, सखौहा पंचायत में स्टाप डेम सहित अन्य गांवों में स्वीकृत निर्माण कार्यों के भूमि पूजन अवसर पर बतौर मुख्य आतिथ्य की आसंदी से संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय आईएएस, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व भाजपा के कार्यकर्ता, ग्रामीण जन मौजूद रहे।

विधायक ने आगे कहा कि समूचा विश्व कोरोना के मार से जूझ रहा है। किन्तु हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से इस संकट काल का उबारने का काम किया है वह अकल्पनीय, अद्वितीय व अविश्वसनीय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ऐतिहासिक कार्य की आज पूरे विश्व में सराहना हो रही है तभी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकप्रियता में विश्व में पहले स्थान पर हैं। विधायक ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त में अनाज दे रही है। यह अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक कदम है। साथ ही सबको नि:शुल्क वैक्सीन भी लगाया जा रहा है। विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। किन्तु विपक्षी दलों को यह सब रास नहीं आ रहा है। विधायक ने मेरा भी लक्ष्य है कि हर गांव का समुचित विकास हो यही उद्देश्य लेकर कार्य कर रहा हूॅ। जनता मेरे लिए सर्वोपरि है। इसके पूर्व आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम विधि-विधानपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष भोला प्रसाद शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सामुदायिक भवन परफार्मेंस ग्रांट फण्ड 15 वें वित्त एवं सखौहा में मनरेगा से स्टापडेम का कार्य मंजूर है।

नव भारत न्यूज

Next Post

कलेक्टर ने चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने चिकित्सकों की ली बैठक

Sun Jan 30 , 2022
सिंगरौली :  जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चिकित्सकीय व्यवस्थाओ को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सको के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक सुझाव लिए गये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हम सब को मिलकर […]

You May Like