भोपाल,(वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 09 मरीजों की मृत्यु हुयी है और 9305 नए मामले सामने आए हैं। हालाकि 12041 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं और सक्रिय मामले 63,297 है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 80930 सैंपल की जांच में 11़ 49 प्रतिशत संक्रमण दर से 9305 व्यक्ति संक्रमित मिले। कुल 9 में से 6 की मृत्यु इंदौर जिले में हुयी। इंदौर में 1784 नए मामले सामने आए और सक्रिय मामले 14 हजार से अधिक हैं।
भोपाल में 1936 नए मामले सामने आए, हालाकि किसी की मृत्यु दर्ज नहीं की गयी। 1991 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए और सक्रिय मामले 13439 हैं। ग्वालियर में नए मामले 228 और जबलपुर में 662 रहे। मृत्यु के एक एक मामले रायसेन, रतलाम और उज्जैन जिले में दर्ज किए गए।
माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में तीसरी लहर के दौरान कोरोना का ‘पीक’ निकल गया है। लगभग एक सप्ताह पहले एक दिन में सबसे अधिक 11 हजार से कुछ अधिक मामले सामने आए थे। इसके बाद से इनकी संख्या एक तरह से घट ही रही है और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है।