बीएमओ मैडम ने अस्पताल में पति संग लगाए ठुमकेे

डांस वीडियो के बाद अब धमकी भरा ऑडियो वायरलसीएमएचओ ने लिया एक्शन, जांच टीम गठित

जबलपुर:  शहपुरा स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ मैडम ने पति संग जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया मेें तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद अब बीएमओ के पति का एक फरियादी को धमकी भरा ऑडियो वायरल हो गया हैै जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इधर सीएमएचओ रत्नेश कुररिया ने रविवार को एक्शन लेते हुए जांच टीम गठित कर दी। बताया जाता है कि जांच करनेे के बाद कमेटी से दो से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सीएमएचओ को सौपेंगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहपुरा प्रखंड स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में पदस्थ बीएमओ जोया खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमेें मैडम पति इमरान खान के साथ कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म भारत का गाने पर ठुमके लगाते दिख रही है। उक्तवीडियो 26 जनवरी की देर शाम का बताया जा रहा है। इस दौरान यहां भर्ता-बाटी की पार्टी भी रखी गई थी। इस दौरान बाकायदा म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया था। अब बीएमओ मैडम के पति का एक ऑॅडियो भी वायरल हो गया जिसमें वे फरियादी को धमकी दे रहें है।

पति ने फरियादी को दी जेल भेजने की धमकीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नटवारा की बीएमओ डॉ. जोया खान के पति इमरान खान पर एक फरियादी को धमकी देने के आरोप लगे हैं। मामला मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना सीएम हेल्प लाइन से जुड़ा है। बेलखेड़ा निवासी रमेश रजक ने आरोप लगाया है कि पत्नी की नसबंदी आपरेशन के संबंध में उसने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की थी। बीएमओ डॉ. खान ने मनमानी करते हुए एक-दो नहीं बल्कि नौ बार शिकायत को बंद कर दिया। उसने दसवीं बार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की तो डॉ. खान के पति इमरान उसके खिलाफ एफ आइ आर दर्ज करवाते हुए जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। फरियादी ने इमरान द्वारा की गई धमकी का आडियो भी वायरल किया है।

साइलेंस जोन के निर्देश का उल्लंघन, मरीज हुए परेशानसाइलेंस जोन के निर्देशों का उल्लंघन कर बीएमओ मैडम अपने पति के साथ ठुमके लगातेे नजर आ रही है। अस्पताल में महिला वार्ड के समीप साउंड बाक्स की धुन पर डॉ. जोया अपने पति इमरान के साथ डांस करती नजर आईं। इस दौरानमरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि अस्पताल में प्रसव के लिए महिलाएं भर्ती थीं। इसके अलावा दूसरे मरीज भी थे। बावजूद उनका ख्याल नहीं रखा गया। साउंड की आवाज से मरीज परेशान होते रहे।निजी क्लीनिक भी संचालितसूत्रों का कहना है कि डॉ. खान की पदस्थापना विक्टोरिया अस्पताल में हैं। जिसे नटवारा स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर बीएमओ बनाया गया है। नटवाराअस्पताल के समीप ही डॉ. दंपत्ति की निजी पैथालाजी व निजी क्लीनिक संचालित है। गौरतलब है कि जोया खान के पति नटवारा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नहीं हैं।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया हैं, जांच कमेटी गठित कर दी गई है। दोनों पक्षों को सुना जाएगा। दोनों मामलों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
रत्नेश कुररिया, सीएमएचओ

नव भारत न्यूज

Next Post

भजन में झूमे शिवराज मामा, आदिवासी के घर चखा देशी व्यंजन

Mon Jan 31 , 2022
विंध्य की डायरी डा0 रवि तिवारी कहते हैं कि राजनीति एक कला है और सबको यह कला नही आती. जनता के बीच उनके दिलों में जगह कैसे बनाई जाती है यह प्रदेश के मुखिया शिवराज मामा से बेहतर कोई नही जनता, सतना में सीएम शिवराज मामा सहजता, सरलता और एक्शन […]

You May Like