गायों की मृत्यु के दोषियों पर हो कार्रवाई: कमलनाथ

भोपाल, 31 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल के बैरसिया में संचालित एक गौशाला में गायों की मृत्यु के मामले को दुखद बताते हुए आज कहा कि वे राज्य सरकार से इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।
श्री कमलनाथ ने आज यहां जारी बयान में राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल सभी आवश्यक कदम उठाये जाये। इसके साथ ही जवाबदेही तय हो, जो इस तरह की घटनाओं के दोषी है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। वे गौभक्तों से भी अपील करते है कि इस तरह की घटनाओं पर चुप ना रहे, गौवंश की सुरक्षा के लिये मुखरता से ऐसी घटनाओं का विरोध करें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि प्रदेश के किस-किस ज़िले में कुल कितनी गौशालाएं संचालित हो रही है, कौन-कौन संस्था इसे संचालित कर रही है, कितना गौवंश इन गौशालाओं में है, उन्हें इसके लिये कुल कितना अनुदान सरकार की तरफ़ से प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। इन गौशालाओं को लेकर सरकार के क्या इंतज़ाम है, इन गौशालाओं में गौमाता के स्वास्थ्य के परीक्षण को लेकर क्या इंतजाम है, नियमित देख रेख की क्या व्यवस्था है, कौन इसके लिये जवाबदेह है, चारे-भूसे और भरण-पोषण को लेकर क्या व्यवस्था है, क्या इंतज़ाम है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बात भी सामने आयी है कि बैरसिया की इस गौशाला को भी पिछले कई वर्षों में लाखों का अनुदान दिया गया है, उस राशि को कहां खर्च किया गया, इसके बाद भी चारे के अभाव में, भूख से गायों की मौतें। क्या अनुदान की राशि और चारे की राशि में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से माँग करते हैं कि प्रदेश भर में गौशालाओं को दिये जा रहे अनुदान की राशि की भी जांच हो, गौशालाओं की मानीटरिंग की व्यवस्था हो, गायों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो, उनके भरण पोषण व भूसे-चारे की गौशालाओं में पूर्ण व्यवस्था हो, ताकि भूख से किसी भी गाय की मौत ना हो।

नव भारत न्यूज

Next Post

मप्र में मंगलवार से स्कूल फिर से खोलने का निर्णय

Mon Jan 31 , 2022
भोपाल, 31 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में मंगलवार से फिर से स्कूल खोलने का फैसला आज राज्य सरकार ने किया। कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, ‘स्कूल खोलने के […]

You May Like