भोपाल, 01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने वर्ष 2022-23 के आम बजट को ‘अमृत बजट’ बताते हुए आज कहा कि यह आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरुप है।
श्री गौतम ने केन्द्रीय आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने वाला यह बजट ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर आधारित है। इसमें हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे। बजट में 60 लाख नए रोजगार सृजित कर बेरोजगारी खत्म करने पर फोकस किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों के लिए 80 लाख घर बनाए जाएंगे, इसके लिए 48 हजार करोड़ रुपए बजट रखा गया है। 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे, जिनमें चिप लगी होगी। डाकघरों में भी अब एटीएम मिलेंगे। पीएम ई-विद्या का एक क्लास-एक टीवी चैनल प्रोग्राम 12 चैनल से बढ़ाकर 200 चैनल किया जाएगा, चैनल क्षेत्रीय भाषा में होंगे। व्यावसायिक शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी।