अर्जेंटीना में जहरीली कोकीन के सेवन से 23 लोगों की मौत

नस आयर्स, 04 फरवरी (वार्ता/स्पूतनिक) अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत में जहरीली कोकीन के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है और 84 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टीएन मीडिया ने गुरूवार देर बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में जहरीले पदार्थो के नए मामलों की निगरानी के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। विशेषज्ञ कोकीन में मिलाए गए पदार्थ का पता लगाने का प्रयास रहे हैं। अधिकारियों ने इसमें चूहे मारने का जहर होने की आशंका जताई है।
ब्यूनस आयर्स के सुरक्षा मंत्री सर्जियो बर्नी ने पिछले 24 घंटों के भीतर कोकीन खरीदने वाले लोगों से इसे फेंकने की अपील की है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कई संदिग्धों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है।

नव भारत न्यूज

Next Post

यमन मे सऊदी गठबंधन के हवाई हमलों में सात हाउती विद्रोही ढेर

Fri Feb 4 , 2022
अदन, यमन, 04 फरवरी (वार्ता/शिन्हुआ) यमन के ताइज प्रांत में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में कम से कम सात हाउती विद्रोही मारे गए है। एक सैन्य अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी। स्थानीय सैन्य सूत्र ने बताया कि ताइज में गठबंधन सेना के युद्धक […]

You May Like