वीडियो वाइरल, मामला दर्ज, शुरु हुआ प्रतिक्रियाओं का दौर

नागौद थाना क्षेत्र की घटना, फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम

    
सतना : जिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवकों द्वारा एक व्यक्ति की गई सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वाइरल होने के बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया. जिसके बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया. वहीं मामले के तूल पकडऩे के बाद जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रियायों का दौर भी शुरु हो गया.
ग्राम उरदान थाना नागौद निवासी संतोष पाण्डेय पिता दौलतराम उम्र 33 वर्ष की थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार वह 15 अगस्त की दोपहर साढ़े 12 बजे अपनी सीमेंट-गिट्टी की दुकान से वापस घर की ओर लौट रहा था.

सामान लेकर घर लौटने के दौरान घंटी चौराहा के पास शशांक सिंह निवासी मुनौरा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा, और संतोष के साथ विवाद करने लगा. संतोष ने जब विवाद करने से मना किया तो शशांक और उसके साथियों ने डंडे से उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी. इस मारपीट के चलते संतोष के हाथ और पीठ में चोट आई. जिसके आधार पर नागौद पुलिस ने सुशांत सिंह व उसके साथियों के विरुद्ध धारा 155 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर एफआईआर की जगह एनसीआर दर्ज करने के कारण नागौद पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई. नागौद पुलिस की भूमिका का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सका है कि दर्ज एनसीआर में मुख्य आरोपी का नाम सुशांत लिखा गया था. जबकि एसपी द्वारा जारी अधिकृत सूचना में आरोपी शशांक बघेल के तौर पर सामने आया. कार्रवाई होती न देख पीडि़त व्यक्ति ने एसपी के समक्ष फरियाद की.

    एसपी ने लिया संज्ञान
सोशल मीडिया में वाइरल वीडियो में स्पष्ट नजर आया कि कैसे दो युवक अपने हाथ में लाठी लेकर बुरी तरह गाली-गलौच करते हुए न सिर्फ मारपीट कर रहे हैं, बल्कि अमानवीय हरकत पर भी उतारु हैं. हलांकि नागौद पुलिस की हीला-हवाली के चलते यह मामला दो दिनों तक दबा रहा. लेकिन जब पीडि़त ने इस बावत एसपी से गुहार लगाई और वाइरल वीडियो सामने आया तो उसे संज्ञान में लेते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने मातहत अमले को आवश्यक कार्रवाई संबंधी निर्देश दे दिए. जिसका नतीजा यह हुआ कि नागौद पुलिस ने शशांक व उसके 3 साथियों के विरुद्ध धारा 341 323 500 365 386 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी. इसके साथ ही एसपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रु का ईनाम भी घोषित कर दिया गया.

सामने आई तीखी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया में वाइरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि घटना न सिर्फ मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि इसे जिसने भी देखा पीड़ा व शर्मिंदगी से उसकी नजरें झुक गईं. इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. लिहाजा इस मामले में सतना पुलिस से कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा है.
वहीं इस मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना गंदी सोच और तालिबानी मानसिकता की परिचायक है. घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है लिहाजा आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो सके.
इसी कड़ी में विप्र सेना ने भी घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई कीअपेक्षा की. ऐसा कृत्य करने वाले सामाजिक अपराधी हैं, क्योंकि ऐसी घटनाओंसे सामाजिक ताना बना छिन्न-भिन्न होता है.

नव भारत न्यूज

Next Post

दिन भर काँग्रेस के कार्यक्रमो में शिरकत की, शाम को भाजपा ने महिला मोर्चा में प्रदेश मंत्री बना दिया

Wed Aug 18 , 2021
ग्वालियर: बीते चौबीस घंटे से भाजपा को सोशल मीडिया पर जगहंसाई का पात्र बनना पड़ रहा है । उसने एक ऐसी महिला नेत्री को प्रदेश स्तर का पदाधिकारी बना दिया जो दिन भर काँग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में शिरकत कर रही थी। भारतीय जनता पार्टी में इस समय मनोनयन का […]

You May Like