द्वारकापुरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर: घर में घुसकर चोरी करने वाला करने वाले शातिर चोर को द्वारकापुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण एवं मोबाइल सहित कुल 2 लाख रुपये का माल बरामद किया गया.आऱोपी ने सूना व ताला लगा हुआ मकान देखकर वारदात को अंजाम दिया था.जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी थाने पर फरियादी सुरज कुमार सचदेव (32) निवासी शान्तिनाथ पुरी कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं 347 शान्तिनाथ पुरी कालोनी पर रहता हूँ. मैं कटनी गया था और जब वापस आया तो देखा कि मेरे घर में चोरी हो गई है. चैक करते पर सोने के दो मंगलसूत्र, सोने का ईयर रिंग दो जोड़, सोने का लाकेटे, चांदी के तीन जोड पायल, एक जोड चांदी की बिछिया, चांदी के सिक्के दो, एक मोबाईल और कुछ नगदी रुपये नहीं मिले.
कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडक¸र उक्त सामान चुराकर ले गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर उसे लगाया. पुलिस टीम ने द्वारकापुरी क्षेत्र के तमाम जगहों पर फुटेज खंगाले और पुराने अपराधियों से पूछताछ भी की गई. इसी के परिणामस्वरूप मुखबिर सूचना पर पुराने संपत्ति संबंधी अपराधी मंगल उर्फ मनीष पिता स्व. राजराज उर्फ रामू चौहान निवासी आकाश नगर से बारीकी से पूछताछ की गई तो आऱोपी मंगल उर्फ मनीष ने चोरी करना स्वीकार किया.
चोरी का माल किया जब्त
आरोपी ने बताया कि मैंने शांतिनाथ पुरी में सूने घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की है. आरोपी मंगल की निशानदेही पर सोने के जेवहरात जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया. उससे अन्य वारदात वादी के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी द्वारिकापुरी सतीश द्विवेदी, सउनि संजय चौहान, प्र.आर ओमप्रकाश अवास्या, आर. अजीत, आर. संतोष, आर. स्वदीप, आर. तनमय सिहं, आर. शशांक दुबे, आर. शिवशंकर, आर. कुन्दन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.