देश में कोविड संक्रमण उतार पर

नयी दिल्ली 10 फरवरी (वार्ता) देश में कोविड संक्रमण में उतार के रुख को देखते हुए सरकार ने विदेश से भारत आने वाले लोगों काे काेविड मानकों में ढील देने की घोषणा की है और कहा कि राज्यों को कोविड टीकाकरण जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल और नीति आयोग में स्वास्थ्य सदस्य डाॅ. वी के कुमार ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कई आकड़ों के हवाले से कहा कि दुनिया के साथ-साथ देश में कोविड संक्रमण की दर और मामलों में कमी आ रही है। इसको देखते हुए भारत आने वाले लोगों के लिए जारी दिशा निर्देश संशाेधित कर दिये गये हैं जो 14 फरवरी से प्रभावी होंगे।
देश में कोविड संक्रमण की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी राज्यों में संक्रमण की दर और मामलों में कमी आ रही है, लेकिन कुछ राज्यों और जिलों में अभी स्थिति चिंताजनक है। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 50-50 हजार से अधिक बनी हुई है। इसके अलावा 11 राज्यों में यह संख्या 50- 50 हजार से कम और 21 राज्यों में 10-10 हजार से कम है। उन्होंने बताया कि 141 जिलों में काेविड संक्रमण 10 प्रतिशत से अधिक और 160 जिलों में पांच प्रतिशत से अधिक है। देश में 433 जिलों में कोविड संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम है और इसमें लगातार कमी आ रही है।
राज्यों से जल्दी से जल्दी से कोविड टीकाकरण अभियान पूरा करने का आग्रह करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि 90.23 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड का पहला और 78 प्रतिशत कर दूसरा टीका दिया जा चुका है। इसके अलावा 1.61 करोड व्यक्तियों को अतिरिक्त टीका दिया गया है। किशोर आबादी में 69 प्रतिशत काे पहला और 14 प्रतिशत का दूसरा टीका लग चुका है।
उन्होंने कहा कि 16 राज्यों में शत प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड का पहला टीका मिल चुका है। छह राज्यों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने विदेश से भारत आने वाले लोगों के लिए कोविड नियमों में छूट देते हुए आरटी – पीसीआर की अनिवार्यता समाप्त कर दी है और ‘जोखिम वाले राष्ट्रों की सूची’ भी खत्म कर दी है। संशोधित दिशा निर्देशों में सामान्य एवं जोखिम वाले राष्ट्र का विभेद समाप्त कर दिया गया है। सरकार ने विदेश से आये व्यक्ति के लिए 14 दिन की स्व निगरानी का प्रावधान किया है और सात दिन का अनिवार्य क्वारंटीन खत्म कर दिया है।
विदेश से भारत की यात्रा करने वाले व्यक्ति को भारत से पहले 72 घंटे की आरटी – पीसीआर रिपोर्ट एयरसुविधा पोर्टल पर डालनी होगी। इसके अलावा उन देशों के नागरिकों को कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डालने का विकल्प भी उपलब्ध होगा जो देश भारतीयों के लिए ऐसा प्रावधान करेंगे। विदेश से आये व्यक्ति को 14 दिन तक स्व निगरानी करनी होगी और कोविड संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना हाेगा। भारत यात्रा पर आने से पहले एयरसुविधा पोर्टल पर स्व- घोषणा पत्र डालना होगा और उसमें पिछले 14 दिन का यात्रा विवरण देना होगा। भारत पहुंचने पर प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और दो प्रतिशत यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच होगी। ऐसे यात्रियों को घर जाने की अनुमति होगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

सुप्रीम कोर्ट का महिला न्यायाधीश को आठ साल बाद पद पर बहाल करने का आदेश

Thu Feb 10 , 2022
नयी दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को मध्य प्रदेश की एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश को उनके पद पर आठ साल बाद पुन: बहाल करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति बी. आर. गवई की पीठ ने महिला न्यायिक अधिकारी को अपने पद पर बहाल […]

You May Like