‘दंगा एवं भय मुक्त उप्र’ की विकास यात्रा जारी रखने के लिये मतदान करें: योगी

लखनऊ, 14 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये शुरू हुये मतदान में प्रदेशवासियों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
योगी ने इस चुनाव को ‘दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नये उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा का अहम पड़ाव बताया है। उन्होंने सुबह सात बजे मतदान शुरु होने से पहले सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा, “उप्र विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन। मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही ‘राष्ट्रधर्म’ भी है। ‘दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं रूहेलखंड क्षेत्र के नौ जिलों की 55 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ। शाम छह बजे तक चलने वाले मतदान में इन सीटों के 2.01 करोड़ मतदाता 69 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज कर देंगे।

नव भारत न्यूज

Next Post

पीएसएलवी-सी52 का ईओएस4 और दो छोटे उपग्रहों के साथ सफल प्रक्षेपण

Mon Feb 14 , 2022
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 14 फरवरी (वार्ता) भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी52) के जरिये चौथे पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (ईओएस-04) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। पीएसएलवी-सी52 ने 25 घंटे की उलटी गिनती के बाद श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्चपैड से […]

You May Like