उप्र में सायं पांच बजे तक 60.44 फीसदी मतदान हुआ

लखनऊ 14 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को 09 जिलों की 55 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान शाम पांच बजे तक औसतन 60.44 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था।
चुनाव आयोग के मतदान संबंधी आंकड़ों के मुताबिक रामपुर जिले की पांच विधानसभा सीटों पर सायं पांच बजे तक औसत मतदान 60.30 प्रतिशत हो गया। इसके अलावा अमरोहा जिले में 66.19 प्रतिशत, बदायूं जिले में 55.91 प्रतिशत, शाहजहांपुर जिले में 55.25 प्रतिशत, मुरादाबाद जिले में 64.88 प्रतिशत, संभल जिले में 56.93 प्रतिशत, बरेली जिले में 57.88 प्रतिशत, सहारनपुर जिले में 67.13 प्रतिशत और बिजनौर में 61.48 प्रतिशत मतदान हुआ।
रामपुर के जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक रामपुर जिले की स्वार सीट पर 64.13 प्रतिशत, चमरौआ सीट पर 59.9 प्रतिशत, बिलासपुर सीट पर 64.49 प्रतिशत, रामपुर सदर सीट पर 56.02 प्रतिशत और मिलक सीट पर 56.08 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान की अवधि सायं 06 बजे तक निर्धारित है। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर करीब 66.5 फीसदी मतदान हुआ था।
आयोग का दावा है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस बीच सहारनपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नकुड़ विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को चुनाव ड्यूूटी के दौरान एक पीठासीन अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी। नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव ढिक्का टपरी में मतदान केंद्र के बूथ नंबर-227 के पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान (58) को मतदान के दौरान करीब 10 बजे दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें तत्काल सहारनपुर के मेडिग्राम अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये है वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की हिदायत लगातार दी जा रही है। मतदान के दौरान कुछ जिलों में ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचनायें मिली थी। इन्हें समय रहते दुरुस्त कर लिया गया है। हालांकि, इस कारण कुछ एक स्थानों पर मतदान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में शंकरपुर आवास के पास दनियापुर में कतार में लग कर मतदान किया, वहीं शाहजहांपुर में योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने अपनी पत्नी के साथ और योगी सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खन्ना शाहजहांपुर से भाजपा के प्रत्याशी भी हैं। रामपुर में आज़म ख़ान की पत्नी डा तजीन फातिमा ने परिवार समेत वोट डाला।

नव भारत न्यूज

Next Post

04 मार्च को रिलीज होगी अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस'

Mon Feb 14 , 2022
मुंबई, 14 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ 04 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। अजय देवगन ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ के जरिये अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह सीरीज फेमस […]

You May Like