मध्यप्रदेश में कोरोना के 1760 नए मामले, चार की मौत

भोपाल,  (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते संक्रमण के बीच आज एक हजार सात सौ साठ नए मामले सामने आने के साथ ही, चार नए मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हो गयी।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 70 हजार 04 सौ 09 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें एक हजार सात सौ साठ कोरोना के मामले सामने आए। इसके साथ ही अलीराजपुर, दतिया, बुरहानपुर और जबलपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु हो गयी। इस तरह प्रदेश में चार नयी मौत दर्ज होने के बाद अब तक कुल 10697 मरीज जान गवां चुके हैं। इस बीच भोपाल में 372, इंदौर में 155 सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं।
वहीं संक्रमण दर भी घटकर 2़ 4 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसके अलावा चार हजार पांच सौ पचपन नए मरीजों के संक्रमण हो गए। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 16 हजार 9 सौ 29 मरीज रह गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 27 हजार 651 मरीज मिले हैं, जिनमें से अब तक कुल 10 लाख 25 रोगी संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

व्यवस्थित और उत्साह से भरा हो नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम: शिवराज

Tue Feb 15 , 2022
भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम व्यवस्थित और उत्साह से भरा हो। तैयारियाँ समय पर पूर्ण की जाये। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान 19 फरवरी को इंदौर में होने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की […]

You May Like