पन्ना : उत्तर वन मंडल पन्ना के डीएफओ गौरव शर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम गठित की गई और कोतवाली पुलिस को साथ लेकर नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी में स्थित मोहम्मद अकील के घर में दबिश दी गई जहां लगभग 1 क्विंटल वन्य प्राणी सांभर का मांस और मांस काटने में प्रयुक्त औजार सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें मोहम्मद अकील और उसके साथी मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद जुबेर शामिल हैं.
वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज ने बताया कि अभी यह जांच की जा रही है कि यह शिकार जंगल में किस स्थान पर किया गया है और शिकार के बाद सांभर के मास को जंगल से घर तक लाने वाले वाहन की भी तलाश की जा रही है, बताया गया है कि 21 फरवरी 2022 को मोहम्मद अकील के घर में शादी थी मुखबिर द्वारा बताया गया था कि शादी में दावत के लिए सामान का शिकार किया गया है इसकी अभी जांच चल रही है जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी, उक्त कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज के साथ वन विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी और कोतवाली थाना पुलिस का पुलिस बल शामिल रहा,