नयी दिल्ली, 21 फरवरी (वार्ता) भारत के सुमित ने बुल्गारिया के सोफिया में पहले दिन सोमवार को 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता रूस के झंबुलत बिजामोव को पछाड़ कर 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट अभियान का शानदार आगाज किया।
मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सुमित ने अपना दूसरा सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलते हुए 75 किग्रा के शुरुआती दौर के मैच में अपना दम दिखाते हुए रूसी प्रतिद्वंद्वी पर 5-0 से बड़ी जीत दर्ज की।
दूसरे दौर में उनका सामना यूक्रेन के एलेक्जेंडर खेजनियाक से होगा।