परदीप ने दिखाया क्लास, पल्टन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे यूपी

बेंगलुरू,  (वार्ता) परदीप नरवाल (18 अंक, 3 सुपर रेड के साथ) ने एक बार फिर दिखाया कि वह कबड्डी के बेताज बादशाह क्यों कहे जाते हैं।
लीग स्तर पर एक समय सब्सीट्यूट कर दिए गए परदीप ने बीते कुछ मैचों से जो लय पकड़ी है, वह सोमवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में भी जारी और उनके क्लास की बदौलत यूपी योद्धा ने पुनेरी पल्टन को 42-31 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली ।

परदीप ने इस मैच का पासा 16वें मिनट में पलटा।उस समय स्कोर 12-12 था।पांच अंक की रेड के साथ परदीप ने पल्टन को बैकफुट पर धकेला और इसके बाद दो सुपर रेड के साथ पल्टन के आत्मबल को पूरी तरह तोड़ दिया।यह सब तब हुआ, जब पल्टन ने सातवें मिनट में ही यूपी को आलआउट कर 9-1 की लीड ले चुकी थी।परदीप के अलावा यूपी के लिए सुरेंदर गिल ने पांच अंक लिए जबकि सुमित ने हाई-5 लगाया।

अब अगर पल्टन की बात की जाए तो असलम इनामदार ने सुपर-10 लगाया लेकिन मोहित गोयत (4) अंक के अलावा डिफेंस (8 अंक) चल नहीं सका।पल्टन के लिए हालांकि आकाश शिंदे ने प्रभावित करते हुए सात अंक हासिल किए।
दूसरी ओर, यूपी के डिफेंस ने प्रभावित करते हुए पल्टन को तीन बार आलआउट करने में अहम योगदान दिया।

नव भारत न्यूज

Next Post

कौशल विकास तंत्र को शिक्षा प्रणाली के साथ जोड़ा जाए: राजीव चंद्रशेखर

Tue Feb 22 , 2022
नयी दिल्ली, (वार्ता) केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को शिक्षा के साथ एकीकृत करने की आवश्यकता पर सोमवार को बल देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को कौशल विकास के पारिस्थितिकी तंत्र […]

You May Like