बेंगलुरू, (वार्ता) परदीप नरवाल (18 अंक, 3 सुपर रेड के साथ) ने एक बार फिर दिखाया कि वह कबड्डी के बेताज बादशाह क्यों कहे जाते हैं।
लीग स्तर पर एक समय सब्सीट्यूट कर दिए गए परदीप ने बीते कुछ मैचों से जो लय पकड़ी है, वह सोमवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में भी जारी और उनके क्लास की बदौलत यूपी योद्धा ने पुनेरी पल्टन को 42-31 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली ।
परदीप ने इस मैच का पासा 16वें मिनट में पलटा।उस समय स्कोर 12-12 था।पांच अंक की रेड के साथ परदीप ने पल्टन को बैकफुट पर धकेला और इसके बाद दो सुपर रेड के साथ पल्टन के आत्मबल को पूरी तरह तोड़ दिया।यह सब तब हुआ, जब पल्टन ने सातवें मिनट में ही यूपी को आलआउट कर 9-1 की लीड ले चुकी थी।परदीप के अलावा यूपी के लिए सुरेंदर गिल ने पांच अंक लिए जबकि सुमित ने हाई-5 लगाया।
अब अगर पल्टन की बात की जाए तो असलम इनामदार ने सुपर-10 लगाया लेकिन मोहित गोयत (4) अंक के अलावा डिफेंस (8 अंक) चल नहीं सका।पल्टन के लिए हालांकि आकाश शिंदे ने प्रभावित करते हुए सात अंक हासिल किए।
दूसरी ओर, यूपी के डिफेंस ने प्रभावित करते हुए पल्टन को तीन बार आलआउट करने में अहम योगदान दिया।