भिंड में पकड़े रेत से भरे 13 ट्रक

भिण्ड: पावर मेक कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।एसडीएम उदय सिंह सिकरवार एव ऊमरी पुलिस की संयुक्त छापामार कार्यवाही में चेकिंग के दौरान रेत से भरे 13 ट्रक पकड़े गए हैं। गुरिखा गोहद डम्प की रॉयलटी से लहार व रौन क्षेत्र के अजनार व मटियावली गांव से अवैध रूप से भर कर आ रहे थे ट्रक व डम्फर। अब देखना है कि पावर मेक के दवाब में गाड़िया छूटेगी या कार्यवाही होगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

बिना मान्यता के मंगलायतन यूनिवर्सिटी में चल रही एनएसएस की यूनिट

Fri Aug 20 , 2021
रादुविवि के नाम का इस्तेमाल, फिर भी एनएसएस के अधिकारियों ने अभी तक नहीं ली कोई भी आपत्ति। जबलपुर: शहर में शिक्षा पूर्ण रूप से व्यापारिक हो चुकी है अभी तक शहर निजी कॉलेजों का गढ़ हुआ करता था ,जहां कॉलेजों ने अपनी मनमानी करके पैसे कमाने की हद में […]

You May Like