रूस यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में गिरावट जारी

मुंबई 22 फरवरी(वार्ता) रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते संकट के कारण वैश्विक बाजार में हो रही गिरावट का असर आज घरेलू बाजार पर भी बना रहा जिससे शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382.91 अंक गिरकर 57300.68 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 114.45 अंक गिरकर 17092.20 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से पावर 0.23 प्रतिशत और यूटिलिटी 0.09 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे। इसमें रियलटी में सबसे अधिक 3.01 प्रतिशत और ऑटो में सबसे कम 0.25 प्रतिशत की गिरावट रही।
बीएसई में कुल 3442 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2667 गिरावट में और 689 बढ़त में रही जबकि 86 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चौतरफा गिरावट का रूख बना रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.74 प्रतिशत, जर्मनी का निक्केई 1.71 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96 फीसद गिर गया।

नव भारत न्यूज

Next Post

न्यूज़ीलैंड की भारत पर लगातार चौथी जीत

Tue Feb 22 , 2022
क्वींस टाउन , 22 फरवरी (वार्ता) अमीलिया कर के हरफ़नमौला प्रदर्शन (68 रन, तीन विकेट और दो कैच ) के दम पर न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने भारत को चौथे वनडे में मंगलवार को 63 रन से हराकर पांच मैचों की सीरिज में 4-0 की बढ़त ले ली। मैच में […]

You May Like