मध्यप्रदेश में कोरोना से दो की मृत्यु, 530 नए मामले

भोपाल,  (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण दो मरीजों की मृत्यु हुयी है और 530 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार भोपाल अौर सीहोर जिलों में एक एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गयी है। अब तक राज्य में कोरोना के कारण 10,726 नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है।
इसके अलावा 530 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें भोपाल जिले में सबसे अधिक 104 संक्रमित शामिल हैं। इंदौर में 36 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या क्रमश: 1048 और 417 है।
आज स्वस्थ होने वालों की संख्या 889 रही और सक्रिय मामले घटकर 4809 पर आ गए। संक्रमण दर 0़ 7 प्रतिशत रही। राज्य में अब तक 11 करोड़ 35 लाख 82 हजार 1 सौ 44 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना का पहला प्रकरण लगभग दो वर्ष पहले मार्च माह में जबलपुर जिले में प्रकाश में आया था।

नव भारत न्यूज

Next Post

किसानों की मांग के अनुसार अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे: भदौरिया

Sat Feb 26 , 2022
भोपाल,  (वार्ता) मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि किसानों को उनकी माँग के अनुसार अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाने के लिये बीज संघ को सशक्त बनाया जायेगा। बीज उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्यों के सुझावों पर अमल किया जायेगा। श्री भदौरिया ने यह बातें […]

You May Like