भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 1 मार्च को छतरपुर, सतना एवं पन्ना प्रवास पर रहेंगे।
श्री शर्मा प्रातः 6 बजे छतरपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रातः 11.30 बजे बागेश्वर धाम गढ़ा में श्री बागेश्वर धाम बालाजी सरकार के सानिध्य में आयोजित 108 सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे खजुराहो पहुंचकर महाशिवरात्रि मेले के उदघाटन में भाग लेंगे। श्री शर्मा शाम 4.30 बजे सतना जिला के शिवराजपुर में श्री रूद्रप्रताप त्रिपाठी द्वारा आयोजित चार वेद, छः शास्त्रध एवं 18 पुराणों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे पन्ना जिला तहसील गुनौर के सिद्धनाथ आश्रम बिल्हाकंगाली में प्रदेश शासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8.20 बजे पटनातमोली सलेहा के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री के.के. चौरसिया के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे। श्री शर्मा रात्रि विश्राम पन्ना सर्किट हाउस में करेंगे।