सिंगरौली : बैढऩ थाने की खुटार चौकी पुलिस ने आज पुन: बंद पड़ी खदान से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते टिपर को जप्त कर कार्रवाई की है। जिलेभर में लगातार अवैध रेत पर की जा रही कार्यवाही से रेत के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है।सोमवार को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह एवं सीएसपी देवेश पाठक के निर्देश एवं कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय के मार्गदर्शन में खुटार चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चौकी क्षेत्र के ग्राम कटौली के पास से एक टिपर को रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ा है।
जानकारी अनुसार खुटार चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम कटौली में बंद पड़ी रेत खदान से अवैध तौर पर रेत उत्खनन कर परिवहन किया जाना है। इस सूचना पर उक्त क्षेत्र में दबिश दी गई। जिस पर कटौली के पास 407 टिपर क्रमांक एमपी66 जी 2594 में रेत लोड कर अवैध परिवहन करते पाया गया। पुलिस ने वाहन को रोक चालक अनिल कुमार केवट पिता रामलल्लू केवट एवं मालिक नीलेश सिंह बघेल पिता भूपेश सिंह बघेल से रेत परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे। जिसमें असमर्थ होने पर टिपर में लोड अवैध रेत को कब्जे में लेकर जप्त किया गया। वहीं चालक एवं वाहन मालिक पर धारा 379, 414 भादवी एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत कारवाही कर नोटिस दिया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव के साथ प्रधान आरक्षक विजय पटेल, आरक्षक अनूप सिंह एवं अशोक शामिल रहे।