डीआरडीओ भेजे गये ग्वालियर के 63 सेम्पिल में 32 केस ओमीक्रोन के मिले

ग्वालियर:  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि 15 फरवरी एवं 26 फरवरी को गजराराजा मेंडीकल कॉलेज ग्वालियर द्वारा डीआरडीओ को जीनोम सीक्वेंसी के लिये 63 सेम्पिल भेजे गये थे जिनमें से 32 सेम्पिल में ओमीक्रोन बीए.2 के पोजीटिव मिला , शेष 31 सेम्पिल निर्धारित मानको अनुरूप ना होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है , 32 सेम्पिल में ग्वालियर के 15 सेम्पिल ओमीक्रोन बीए.2 वेरियन्ट पाया गया, शेष 17 सेम्पिल में 15 अशोक नगर, 1 इटावा (उ.प्र.) तथा 1मुरैना जिले का है ।

नव भारत न्यूज

Next Post

पंडित प्रदीप शर्मा की कथा यथावत, अफवाह फैला रहे कमलनाथ : गृह मंत्री

Wed Mar 2 , 2022
भोपाल, 02 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव के स्थगित होने के बाद राज्य में शुरु हुए राजनीति के दौर के बीच गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि पंडित मिश्रा की कथा यथावत चल रही है और पूर्व […]

You May Like