परिजनों से मिलकर भावुक हो गए शांतनु व पवन

बताया यूक्रेन का खौफनाक मंजर, पोलैंड के रास्ते दिल्ली और फिर रात में ग्वालियर लौटे

ग्वालियर : यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच लंबी कवायद कर पोलैंड पहुंचे ग्वालियर निवासी दो छात्र आज गुरुवार की रात ग्वालियर आए। पोलैंड से नई दिल्ली के लिए उड़े वायुसेना के दो अलग-अलग ग्लोबमास्टर विमानों में ग्वालियर के पवन सोलंकी शाम साढ़े छह बजे और शांतनु रात साढ़े आठ बजे सवार हो गए थे। वे आज सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचे।

देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद आज रात सड़क मार्ग से वे ग्वालियर आए। शांतनु को लेने के लिए उनके स्वजन दिल्ली पहुंच गए थे। इनमें शान्तनु की मां, भाई, ताऊ शामिल थे। ग्वालियर में शान्तनु की अगवानी के लिए उसके मामा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा भी मौजूद थे। परिजनों से मिलकर शान्तनु व पवन भावुक हो गए। परिजनों ने भी अपने लालों को देख राहत की सांस ली। शान्तनु का कहना था कि उनकी सुरक्षित वापसी में इंडियन एम्बेसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में बहुत खौफनाक मंजर है।

लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गया है। वहीँ अब रोमानिया पहुंच चुके प्रतीक चौधरी, सत्यम शर्मा व रवि कुमार को देश वापसी के लिए अभी इंतजार करना होगा। दरअसल, रोमानिया से अभी उन छात्रों को निकाला जा रहा है, जिनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब है। ऐसे में इन तीनों छात्रों को शुक्रवार तक फ्लाइट मिल पाएगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

शंकर मार्केट के व्यापारी के साथ मारपीट

Fri Mar 4 , 2022
गुस्साए व्यापारियों ने चौकी का घेराव कर पूरे दिन दुकाने रही बंद मामला जयंत चौकी क्षेत्र का सिंगरौली :  जयंत चौकी के समीपस्थ शंकर मार्केट के एक व्यवसाई अनिल द्विवेदी के साथ बीती रात आधा दर्जन से अधिक सारहंग युवकों ने रात करीब 11 बजे बेरहमी से मारपीट कर घायल […]

You May Like