डकैतों की तलाश में पुलिस फिर जंगल में उतरी

दतिया:  कुछ दिनों से दतिया जिले के सेंवढा के अंतर्गत जंगल से सटे हुए ग्रामों में ग्रामीणों ने जंगल में डकैतों के मूवमेंट की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीओपी बड़ौनी के साथ जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया एवं ग्रामीणों से संवाद किया गया। हालांकि डकैत तो नहीं मिले।

एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि वे किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं को किसी भी प्रकार के अज्ञात डकैतों के मूवमेंट की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें जिससे समय रहते बदमाशों की गतिविधियों को रोका जा सके।

नव भारत न्यूज

Next Post

कर्थुआ में अनिंयत्रित पलटी यात्री बस

Sat Mar 5 , 2022
दो दर्जन मुसाफिर घायल, चार की हालत नाजुक, एनएच 39 पर हुआ हादसाओवरटेक बना हादसा का कारण, घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर व एसपी सिंगरौली :सिंगरौली एनएच-39 निर्माणाधीन फोरलेन स्थित कर्थुआ में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार दो दर्जन मुसाफिर घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची […]

You May Like