दतिया: कुछ दिनों से दतिया जिले के सेंवढा के अंतर्गत जंगल से सटे हुए ग्रामों में ग्रामीणों ने जंगल में डकैतों के मूवमेंट की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीओपी बड़ौनी के साथ जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया एवं ग्रामीणों से संवाद किया गया। हालांकि डकैत तो नहीं मिले।
एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि वे किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं को किसी भी प्रकार के अज्ञात डकैतों के मूवमेंट की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें जिससे समय रहते बदमाशों की गतिविधियों को रोका जा सके।