कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया
सिंगरौली : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सुरभि मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अंजनी नंदन जोशी, जयशंकर श्रीवास्तव, जितेंद्र पाराशर, अनुज कुमार, सुधीर सिंह ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तेज प्रताप सिंह के साथ अन्य न्यायिक अधिकारी एवं न्यायालय के कर्मचारी के साथ अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
इस लोक अदालत में 14 खंडपीठ बैढन न्यायालय में बनाए गए थे । लोक अदालत में चेक बाउंस, केस रिकवरी, केस दुर्घटना, पीडि़त मुआवजा केस घरेलू झगड़े तथा छोटे क्रिमिनल केस ,बिजली विभाग के केस तथा नगर निगम के केस का निपटारा आपसी सहमति द्वारा मौके पर ही करवाया गया। इस नेशनल लोक अदालत से कई सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए । मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से श्रृंखलाबद्ध रूप से साल में चार बार आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत हाईकोर्ट व जिला अदालतों में लम्बित विवादों के लिए रामबाण साबित हुई है। अदालत पहुंचने के पहले मामलों का निराकरण कर अदालतों के बढ़ते बोझ को काफ ी हद तक कम करने में भी सफलता लोक अदालत से मिली है।