ग्वालियर किले पर होगी ऐश्वर्या राय की फिल्म की शूटिंग, घोड़े की टापों की आवाज से गूंजने लगा शहर

ग्वालियर:  शहर की सड़कों पर एक से एक सुन्दर और खूबसूरत घोड़ों की फौज निकलते देख ग्वालियर के लोग चौक गये। एक बार को लगा जैसे फिर से राजा महाराजा के युग में पहुंच गये हों, फिर ऐसा लगा कि पुलिस या बीएसएफ का कोई दल प्रैक्टिस पर निकला होगा, लेकिन कुछ देर के बाद पता चला कि यह कोई पुलिस के घोड़े नहीं बल्कि फिल्म की शूटिंग के लिये साउथ इंडिया से ग्वालियर के लिये आये हैं। मद्रास टॉकीज प्रॉडक्शन की फिल्मी पुन्नियन सेलेवन की शूटिंग ग्वालियर की शान किला पर होनी है। यह शूटिंग 22 अगस्त से होनी है। इसमें मुख्य किरदार एश्वर्याराय बच्चन, चिय्याम विक्रम, विजय सेतुपति निभा रहे हैं।

ग्वालियर की सड़कों पर 18 खूबसूरत घोड़ों की फौज को निकलता देख शहर के लोग चौंक गए। घोड़ों के ऊपर बैठे घुड़सवारों को देखकर इतना तो समझ आ गया ये सेना या BSF की पलटन नहीं है। लोगों के साथ पुलिस के लिए भी बड़ी संख्या में घोड़े आश्चर्य का विषय थे। जानकारी हासिल करने के बाद पता चला कि घोड़ों की ये फौज ग्वालियर में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आई है। 22 अगस्त से दक्षिण भारत की एक तमिल मूवी पुन्नियिन सेलेवन की की शूटिंग शुरू होनी है। इस फिल्म में घोड़ों की भी अहम भूमिका है। ग्वालियर में किले और जीवाजी विश्व विद्यालय परिसर में फिल्म की शूटिंग होनी है इसीलिए दक्षिण भारत से ये घोड़े लाये गए हैं।

पुलिस ने पूछा यह घोड़े कहां से ला रहे हो-फिल्म की शूटिंग के लिये लाये हैं
ऐसा बताया जा रहा है कि जब पांच मिनी ट्रक में यह 18 घोड़े भरकर लाये जा रहे थे तो ग्वालियर के विक्की फैक्ट्री चौराहा से प्रवेश करते समय झांसी रोड़ थाना पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। शक होने पर सीनियर अधिकारियों को बताया गया लेकिन जब पता चला कि फिल्म की शूटिंग के लिये घोड़े लाये गये हैं और लीगल डॉक्यूमेंट देखे तो उन्हें शहर में आने दिया गया। फिल्म की यूनिट के लोग गाडि़यों को लेकर मैदान में आ गये। सुबह जब घोड़ों को मिनी ट्रक से बाहर निकाला गया तो वह सबके के लिये कौतूहल का विषय बन गये। घुड़सवार घोंड़ों को लेकर शहर की सड़कों पर निकल गये।

नव भारत न्यूज

Next Post

डेंगू से महिला की मौत, 8 नए केस मिले

Sun Aug 22 , 2021
जिले में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, अब तक 138 मरीज मिल चुके जबलपुर: जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। विजय नगर के दीनदयाल चौक के पास साईं कॉलोनी निवासी एक महिला की डेंगू से मौत हो गई है। जबकि उनका बेटा डेंगू की […]

You May Like