यमनः कार में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

सना, (वार्ता/शिन्हुआ) यमन के दक्षिणी प्रांत अब्यान में मंगलवार को एक सुरक्षा काफिले पर हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए। यह जानकारी सरकारी अधिकारी ने दी है।
स्थानीय अधिकारी ने बताया कि प्रांतीय राजधानी ज़िनजीबार में विस्फोटकों से लदे वाहन ने नए भर्ती हुए सुरक्षा बलों के प्रमुख ब्रिगेडियर अब्दुल-लफ़ीफ़ सईद के काफिले को निशाना बनाया।
उन्होंने पुष्टि की कि विस्फोट में सुरक्षा अधिकारी के 12 जवान मारे गए और लगभग 15 अन्य घायल हो गए। सभी अबयान में स्थित सुरक्षा बलों के सदस्य हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

ईरानः अग्नि महोत्सव में 11 की मौत, 400 से अधिक घायल

Wed Mar 16 , 2022
तेहरान, 15 मार्च (वार्ता/शिन्हुआ) ईरान में मंगलवार को चाहरशांबे सूरी या अग्नि महोत्सव के जश्न के दौरान कम से कम 11 लोग मारे गए और 486 अन्य घायल हो गए। ईरान की सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी। ईरान के आपातकालीन संगठन के प्रवक्ता मोजतबा खालिदी के अनुसार, घायलों […]

You May Like