जाम को देखते हुए सतना से आने वाली बसों को रेलवे मोड़ पर रोका, बाईपास से होकर निकलीं जबलपुर की बसें

रीवा:  सोमवार को शहर में लगे जाम से लोगो की जमकर फजीहत हुई. जिसके बाद दूसरे दिन नई व्यवस्था के तहत सतना की ओर से आने वाली बसों को रेलवे स्टेशन मोड़ पर ही रोक दिया गया. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई आटो चालकों ने मनमानी किराया वसूला. जिसको लेकर यात्रियों में आक्रोश रहा.सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गो में जाम लगा. जिसको लेकर व्यवस्था में बदलाव किया गया और सतना की तरफ से आने वाली बसों को रेलवे मोड़ पर रोक दिया गया. जिला प्रशासन के इस निर्णय से ऑटो वालों ने जमकर मौज काटी है. यात्रियों ने आरोप लगाया है कि रेलवे स्टेशन मोड से पुराने बस स्टैंड का किराया महज 10 रुपए हुआ करता था.

फि र भी आपदा में अवसर तलाशते हुए ऑटो चालकों ने 20 से 30 रुपए तक का किराया वसूला है. इसी तरह जहां रेलवे मोड से नए बस स्टैंड का किराया 20 से 25 रुपए लगता था. वहीं मंगलवार को यात्रियों से 40 से 50 रुपए जबरन वसूल किए गए है. ऐसे में ऑटो वालों की मनमानी से लुटने वाले यात्री जिम्मेदारों को कोसते नजर आए. कहा पहली बार अपने शहर में जान बूझकर लुटे है. ये पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही है. कुछ यात्रियों ने कहा कि लोकल लोग तो किसी तरह से मैनेज कर लिए. लेकिन बाहरी होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी हुई है. सबसे ज्यादा तो सामान लेकर बस में चढ़े लोग परेशान दिखे है.
माडल सड़क के कारण लग रहा जाम
तीन वर्ष से माडल सड़क का काम चल रहा है जो अभी तक पूरा नही हुआ. इसी सड़के के वजह से मार्ग वन-वे है और जाम की स्थित निर्मित हुई. यातायात पुलिस ने बताया कि पुराने बस स्टैंड से जय स्तंभ चौक के बीच मॉडल सड़क का निर्माण चल रहा है. जिसके कारण बीते दिन दिनभर शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बनी रही. दूसरे दिन जाम से राहत दिलाने के लिए कलेक्टर और एसपी ने मंगलवार के लिए नया ट्रैफि ल प्लान किया था. जिसके तहत सतना की आरे से आने वाली बसों को रेलवे स्टेशन व ट्रांसपोर्ट नगर से आगे पुराना बस स्टैंड की ओर नहीं आने दिया गया. इसी तरह नए बस स्टैंड से जबलपुर और सतना जाने वाली बसों को रतहरा बाईपास होते हुए चोरहटा बाईपास भेजा गया था.

नव भारत न्यूज

Next Post

उत्तर कोरिया का मिसाइल प्रक्षेपण विफल: दक्षिण कोरिया

Wed Mar 16 , 2022
सियोल, 16 मार्च (वार्ता/स्पूतनिक) उत्तर कोरिया द्वारा प्योंगयांग सुनन हवाई अड्डे के क्षेत्र से एक अज्ञात स्थल से दागा गया मिसाइल प्रक्षेपण विफल रहा है। योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे पहले, एनएचके टीवी चैनल ने जापानी […]

You May Like