मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार श्याम बेनेगल फिल्म ‘मुजीब – द मेकिंग ऑफ अ नेशन’ को इमोशनल फिल्म मानते हैं ।
श्याम बेनगल की फिल्म ‘मुजीब-द मेकिंग ऑफ अ नेशन’ का पोस्टर रिलीज रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म को भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
यह फिल्म बांग्लादेश के फादर ऑफ नेशन कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान के लाइफ पर आधारित है।
उन्होंने 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया।
श्याम बेनेगल ने कहा कि, मुझे इस फीचर फिल्म में काम करके बहुत मजा आया।भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा।
मुजीब मेरे लिए बहुत ही इमोशनल फिल्म है।’बंगबंधु’ के कैरेक्टर को रील लाइफ पर लाना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा।