नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्वास्थ्य मंच टाटा 1एमजी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक उन्नत जांच प्रयोगशाला की शुरूआत की जिसमें एक घंटे में 4000 तक नमूनों की जांच हो सकती हैं।
है।
टाटा 1एमजी ने विज्ञप्ति में बताया कि 24000 वर्ग फुट में फैली इस डाक्टरी जांच प्रयोगशाला में बाहर से भेजे गए नमूनों की जांच होगी।
इस प्रयोगशाला से कंपनी की देशभर में नौ प्रयोगशालाएं हो गयी हैं जिनके माध्यम से हर वर्ष 30 शहरों के दस लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की जाती है।
पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इंदु भूषण ने कहा, “समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले डायग्नोस्टिक जांचें, मरीजों के स्वास्थ्य प्रबंधन में निर्णय प्रक्रिया के आधार हैं।
टाटा 1एमजी जैसे निजी संगठनों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे देश भर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल की लगातार पहुंच को सुनिश्चित करने में दृढ़ता से भाग लें।’
टाटा 1एमजी के सह-संस्थापक गौरव अग्रवाल ने कह,’हम अपने मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लाखों ग्राहकों द्वारा प्रदर्शित विश्वास से खुश हैं और हम देश भर में उपभोक्ताओं, डॉक्टरों और देखभाल करने वालों के लिए स्वास्थ्य ब्रांड की पहली पसंद बनने के लिए अपनी पेशकशों को और मजबूत करने और अपने नेटवर्क एवं विशेषज्ञता को बढ़ाना जारी रखेंगे।
‘