55,000 की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

जबलपुर लोकायुक्त ने कटनी में की कार्रवाई

जबलपुर: कटनी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू को जबलपुर लोकायुक्त ने मंगलवार को 55,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उक्त रिश्वत बाबू ने अनुकंपा नियुक्ति की फाइल को आगे बढ़ाने एवं नियुक्ति कराने के एवज में मांगी थी। पुलिस ने आरोपी अजय कुमार खरे, सहायक ग्रेड 3 के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी हैं।
क्या है मामला
लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्निल दास ने बताया कि राघवेंद्र सिंह  रोहनिया कला जिला कटनी ने शिकायत की थी उसके पिता शिक्षा विभाग कटनी में पदस्थ थे जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके बाद उसके बड़े भाई सुनील सिंह की अनुकंपा नियुक्ति की फाइल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ अजय कुमार खरे सहायक ग्रेड  3 स्थापना शाखा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटनी के पास थी। बाबू अजय कुमार खरे उस फाइल को आगे बढ़ाने एवं भाई सुनील सिंह की अनुकंपा नियुक्ति कराने के एवज में 100000 रिश्वत की मांग कर रहा
हैं।
ऐसे चढ़ा हत्थे
लोकायुक्त एसपी संजय साहू के निर्देश पर प्रकरण दर्ज किया गया।इसके बाद मंगलवार को राघवेन्द्र ने शिक्षा विभाग के आफिस पहुंचकर अजय खरे को 55 हजार रुपए की रिश्वत दी, जैसे ही खरे ने रकम ली वैसे ही लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास सहित अन्य अधिकारियों ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

 

 

 

 

नव भारत न्यूज

Next Post

मजदूर की बेटी ने बगैर किसी कोचिंग के गेट परीक्षा पास कर दिखाया

Wed Mar 23 , 2022
संजय पाण्डेय रीवा:  रीवा के एक छोटे से गांव में रहने वाली मजदूर पिता की बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग गेट परीक्षा पास कर रीवा का नाम रोशन किया. बचपन से मेधावी छात्रा रही और पहले प्रयास में ग्रेजुएट एप्टीट्यूट […]

You May Like