पिपराही में कार्य निरीक्षण तो टमसार मे किया जन संवाद
सीधी/कुसमी : रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने आज वनांचल कुसमी का दौरा करते हुए ग्राम पंचायत पिपराही पहुंचकर 15 वां वित्त एवं मनरेगा मद से 3 करोड़ की लागत से पिपराही के बिजौर नदी में बेस्ट बियर पाइप लाइन चैनल का निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए 15 मई तक पाइप लाइन कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। हमारे कुसमी संवाददाता ने बताया कि कमिश्नर ने ग्राम पंचायत टमसार में जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। टमसार में पानी की समस्या का निराकरण करते हुए ग्रामीणों की मांग पर इसी हप्ते पीएचई विभाग के अधिकारियों को नल जल चालू करने के निर्देश दिए गए।
वही कोदो कुटकी बनाने वाली महिलाओं को भी सहयोग करने की बात कही गयी है। इस दौरान कमिश्नर अनिल सुचारी के साथ कलेक्टर सीधी मुजीबुर्रहमान खान,जिला पंचायत सीईओ राहुल धोटे, आरईएस ईई हिमांशु तिवारी,पीएचई विभाग के ईई,मुख्य कार्यपालन कुसमी अधिकारी एसएन द्विवेदी,लोक निर्माण विभाग की एसडीओ स्तुती मिश्रा ,संविदाकार विवेक शुक्ला, प्राचार्य रामपाल सिंह, टमसार सरपंच हीराकली मकरंद सिंह, सचिव टमसार लक्ष्मीभूषण गुप्ता, पिपराही रामजी गुप्ता, वस्तुआ हर्षनारायण सिंह रिंकू,पोंड़ी शिवम सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।